बिट्टू: न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल ने बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया. जिसमे मुख्य रूप से वेस्ट सोलर एनर्जी, ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रो पावर प्लांट आदि ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकृष्ट किया. स्मार्ट एग्रीकल्चर मॉडल, ह्यूमन बॉडी वर्किंग मॉडल, और स्मार्ट एन्ड एडवांस डस्टबीन जैसे उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स ने विद्यार्थियों को प्रशंसा का पात्र बनाया.
विद्यालय की प्रधानाचार्या निरुपमा बिंद ने इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों के आधुनिक विज्ञान के प्रति जागरूकता और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम बताया. विज्ञान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार मंडल समेत अन्य सहयोगी शिक्षकों की मेहनत और सहयोग ने इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मी, कई अभिभावकगण और स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे.