न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः टेंडर कमिशन घोटाला मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने दोनों की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है. दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए निचली अदालत से हाई कोर्ट तक दोनों ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाया था.
मामले में दोनो को कोई राहत नहीं मिली थी. पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर नहीं करने को लेकर कोर्ट से कुर्की का वारंट जारी हुआ था. मामले में ईडी ने निलम्बित चीफ इंजीनियर के कई ठिकाने पर 21 फरवरी 2023 को छापेमारी की थी. 23 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र राम ने अपने पिता और पत्नी के नाम पर कई चल अचल संपत्ति खरीदा था.