प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक, अंडर-15 बालिका और अंडर-17 बालक वर्ग की कुल 13 टीमों ने भाग लिया. आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. अंडर-15 बालक वर्ग में केड और छेंचा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें केड की टीम 1-0 से विजेता बनी. वहीं अंडर-15 बालिका वर्ग में केड और प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह की टीम ने 1 गोल से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल गाड़ी और सरईडीह के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में गाड़ी की टीम ने सरईडीह को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता और उपविजेता टीमों को जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता राजू रहमान और कनीय अभियंता एन्जमामुल हक ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने की दिशा में यह प्रतियोगिता एक सार्थक प्रयास है. इससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच देने की, जो शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कन्हाई राम ने किया. मौके पर दिनेश मेहरा, विजय यादव, पप्पू सिन्हा, संकुल साधनसेवी अशोक यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, सुमन कुमार, चुड़ामणि सिंह, रोहित कुमार, अजीत सहाय, सुमंत करण, शिक्षक सावमेल बारला, मुकेश चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: नयी युवा पीढ़ी को नशे से रोकना हमारी-आपकी जिम्मेदारी - थाना प्रभारी अभिनाश