न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: समग्र शिक्षा के तहत और राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस मिलेगा. इससे लेकर मुख्यमंत्री ने भी विद्यार्थियों को सत्र के प्रारंभ में ही पोशाक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिये गये हैं. क्लास 1 से 8 के विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा के तहत और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध की गई राशि से विद्यार्थियों को सितंबर तक पोशाक निश्चित रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश शिक्षा सचिव द्वारा दिया गया है.
वहीं, समग्र शिक्षा के तहत क्लास 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा के लिए 600 रुपए दिया जाना है. कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा और स्वेटर के लिए 600 रुपए दिए जाएंगे.
कक्षा 1 और 2 कक्षा के जिन छात्राओं का बैंक या डाकघर में अबतक खाता नहीं खुल सका है, उनको विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा से स्कूल ड्रेस की राशि मुहैया कराई जानी है. इसके अलावे जनधन योजना या अन्य खाते जो विद्यार्थियों के माता-पिता के नाम से खाता खुले हो, उसमें उक्त योजना की राशि डीबीटी के जरिए से ट्रांसफर की जा सकती है.
बता दें, इस संबंध में स्कूल ड्रेस की राशि विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जाने के बाद सूची संबंधित विद्यालय को भी उपलब्ध करायी जानी है. जिससे विद्यालयों और विद्यार्थियों को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.