Friday, Jul 4 2025 | Time 07:15 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Chaulai Sag Benefits: ये साग हैं कई पोषक तत्वों से भरपूर, मानसून में इसका सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद

Chaulai Sag Benefits: ये साग हैं कई पोषक तत्वों से भरपूर, मानसून में इसका सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अपनी डाइट में बारिश के मौसम में जितनी हेल्दी और पौष्टिक चीजों को आप शामिल करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप इंफेक्शन से बचे रहेंगे. इसके साथ ही ये आपको हेल्दी भी रखता है. वहीं monsoon के मौसम में साग का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे शरीर को कई लाभ होते है. आज हम आपको ऐसे ही के साग के बारे में बताने जा रहे है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है और इसका मानसून में सेवन करना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है. चौलाई साग जिसे हम अमरंथ के पत्ते भी कहते है. यह शरीर में खून को बढ़ाने में मदद करती है. इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करती है. चौलाई साग के क्या-क्या फायदे होते है, आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से.

 

चौलाई का साग खाने के फायदे 

1. एक्सपर्ट्स की माने तो चौलाई साग में Vitamins, Minerals, Antioxidants भरपूर मात्रा में मौजूद रहती है. इसके साथ ही यह सेहत को हेल्दी बनाए रखता है. वहीं इसमें vitamin A, C, K, folate आदि भी होते है. ये इम्यून सिस्टिम को बूस्ट करता है. इसके साथ ही इसमें फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है. चौलाई साग में फाइबर की मात्रा अधिक होने की वजह से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. इसके साथ ही कब्ज की समस्या नहीं होती है. 

 

2. चौलाई साग रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. इसके साथ ही यह कई तरह की इन्फेक्शन से भी बचाता है. वहीं इसमें vitamin C पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहती है, जो आंखों के लिए फायदेमंद है. यह देखने की क्षमता को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन कोशिकाओं के ग्रोथ और मरम्मत में मदद करती है. 

 

3. चौलाई साग का सेवन करने से हार्ट की सेहत भी अच्छी रहती है. इसके साथ ही इसमें अधिक मात्रा में पोटेशियम मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करता है. beta carotene, vitamin C oxidative stress और इंफ्लेमेशन को कम कर दिल को सुरक्षित रखते है.

 

4. अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो आपको चौलाई साग का सेवन जरुर करना चाहिए. चौलाई साग को रेगुलर अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने बढ़ते वजन पर काबू पा सकते है. इसके साथ ही इस साग में कैलोरी मात्रा अधिक नहीं होती है. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होने की वजह से पेट भरे होने का अहसास होता है. इसके साथ ही कब्ज की परेशानी भी नहीं होती है.  

 

5. चौलाई साग का सेवन उन्हें जरुर करना चाहिए जिनके शरीर में खून की कमी होती है. इसमें आयरन भरपूर मात्रा में मौजूद होती है, जिससे शरीर में blood circulation सही से होता है. इसके साथ ही रेगुलर चौलाई साग के सेवन से एनीमिया से छूटकारा मिल जाता है. वहीं energy level भी boost हो जाती है. 

 

6. चौलाई का साग diabetes रोगियों के लिए बहुत ही हेल्दी होती है. इसमें मौजूद कंपाउंड blood sugar level को कंट्रोल करते है. जिससे शरीर में ग्लूकोज लेवल प्राकृतिक रूप से कंट्रोल किया जा सकता है.

 


 

7. चौलाई साग के सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती है. calcium, iron, magnesium, potassium इसमें मौजूद होते है, जो मांशपेशियों और हड्डियों के लिए बहुत जरुरी हैं.

 

Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.