Saturday, Aug 2 2025 | Time 13:36 Hrs(IST)
  • रांची में आयोजित होगा 'ईस्ट टेक 2025' कॉन्क्लेव, रक्षा क्षमताओं को मिलेगा बढ़ावा
  • काशी में पीएम मोदी का बड़ा बयान: आतंकियों पर बरसे, किसानों को दी सौगात
  • निर्वाचन आयोग ने BLOs का पारिश्रमिक दोगुना किया, EROs और AEROS को भी मिलेगा मानदेय
  • हौसलों की उड़ान: शिवभक्ति से प्रेरणा लेकर गांव का युवक बनाया शिव भक्ति का गीत
  • हापुड़ में हैवानियत: बिल्डर को 2 घंटे तक टॉर्चर, शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे
  • बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन के बीमार होने के बावजूद भव्य महोत्सव की तैयारी पर उठाए सवाल
  • पीएम मोदी ने जारी किया 1000 रुपये का खास सिक्का, जानिए इसमें क्या है खास
  • नवजात की मौत के बाद 4 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा, परिजनों से वसूले लाखों – बाबूलाल मरांडी ने की ट्वीट कर कि जांच की मांग
  • 8 शादियां, लाखों की ठगी – 9वें शिकार की तलाश में धरी गई लुटेरी दुल्हन, पेशे से थी टीचर
  • सिर्फ 1 रुपये में पाए BSNL का Freedom Plan: डेली 2GB डेटा मुफ्त, अनलिमिटेड कॉल और फ्री सिम लिमिटेड समय के लिए जबरदस्त ऑफर
  • रांची स्मार्ट सिटी को मिलेगी हरियाली की सौगात – 30 करोड़ में बनेंगे 3 भव्य पार्क!
  • दिल्ली विधानसभा में सोलर रूफटॉप प्लांट और 'पेपरलेस विधानसभा' प्रणाली का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
  • हजारीबाग जिले में कई अवैध नर्सिंग होम बन चुके हैं कत्लगाह, हर सप्ताह हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सचेत नहीं
  • कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाः सड़क के अभाव में बच्चे का शव लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ पिता
  • तेलंगाना में निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 42% आरक्षण संबंधी अध्यादेश राष्ट्रपति को भेजा गया
स्वास्थ्य


भुनी हुई मूंगफली खाने से मोटापा हो जाएगा छूमंतर, जाने इसमें छिपे सेहत के कई राज

भुनी हुई मूंगफली खाने से मोटापा हो जाएगा छूमंतर, जाने इसमें छिपे सेहत के कई राज
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः हम ऐसे कई ड्राई फ्रूट्स खाते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है. मगर कई बार ऐसा भी होता है कि हम जिस फ्रूट्स को खा रहे हैं उसके विषय में हमें कम जानकारियां होती है कि अगर हम उसे खा रहे हैं तो हमारे सेहत के लिए वह कितना फायदेमंद है या हमारे शरीर में क्या लाभ होंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मूंगफली की..और वो भी भुने हुए. जी हां..आपने ट्रेन या बस में सफर करते वक्त अक्सर लोगों को भुने हुए मूंगफली (Roasted Peanuts Benefits) खाते और लोगों को बेचते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में ये बातें आई है कि इस मूंगफली को खाने से हमारे शरीर को क्या लाभ मिलता होगा. अगर नहीं...तो आइए हम आपको बताते हैं कि भुने हुए मूंगफली खाने से हमारे सेहत के लिए क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. 

 


 

हम आपको इसके फायदे से पहले आपको यह बताते हैं कि इसमें कौन-कौन से पोषक तत्व काफी मात्रा में पाई जाती है. तो आपको बता दें, भुनी हुई मूंगफली में फाइबर (Fiber), कैल्शियम (Calcium), सोडियम (Sodium), विटामिन सी (Vitamin C), आयरन (Iron), कैलोरी (Calories), पोटैशियम (Potassium), वसा (Fat) सहित अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसका अहम रोल हमारे शरीर को मजबूत बनाना होता है. तो आइए अब हम आपको बताते हैं भुनी हुई मूंगफली खाने से क्या क्या फायदे मिलेंगे..

 

मोटापा कम करने में मददः मान लीजिए आप मोटे है और आप अपना वजन कम करना चाहते है तों आप नियमित रुप से भुनी हुई मूंगफली खाना शुरू कर दें. इसे खाने से आपको काफी पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन तो मिलेगा ही साथ ही आपका इसे खाने से आपको कुछ भी बार-बार खाने को मन नहीं होगा क्योंकि आपका पेट लंबे समय से भरा रहेगा. और इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी. 

 

हड्डियों को बनाता है मजबूतः अगर आपको महसूस होता हैं कि आपकी हड्डियां और मांसपेशियों में अक्सर दर्द रहता है तो इसका उपाय है भुनी हुई मूंगफली..जी हां आप भुनी हुई मूंगफली का सेवन कर सकते है मूंगफली में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन करने से मांसपेशियां मजबूत बनती है और यह हड्डियों को दुरूस्त रखती है.  

 

आपके स्कीन की समस्याएं होगी दूरः मूंगफली में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई काफी मात्रा में पाई जाती है. अगर आपको स्कीन की समस्याएं परेशान कर रही है तो ऐसे में आप भुनी हुई मूंगफली का सेवन करें, यह आपके स्कीन की समस्याएं दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी. क्योंकि भुनी हुई मूंगफली में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किल सेल्स को बढ़ाने में मददगार होता है और आपके स्कीन पर दिखने वाले दाग-धब्बे, मुंहासे और झूर्रियों को निजात दिलाने में मदद करेगा. 




हृदय रोग रोकने की क्षमताः हृदय के लिए भी भुनी हुई मूंगफली काफी फायदेमंद हैं वो इसलिए क्योंकि इसमें पोटेशियम और मैग्नेशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हृदय (हार्ट) से संबंधित रोगों को रोकने में कारगार साबित होता. 




शरीर के सूजन कम करने में मददगारः भुनी हुई मूंगफली में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. जिससे अगर शरीर में सूजन आ जाए तो यह उसे कम करने में मदद करती है. अगर आप रोजाना भुनी हुई मूंगफली का सेवन करते है तो आपको अपने शरीर में कभी भी सूजन का एहसास नहीं होगा.
अधिक खबरें
बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:45 PM

झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Raendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.