Thursday, Jul 10 2025 | Time 09:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
स्वास्थ्य


कैसे हो जाती है लू लगने से इंसान की मौत, जानिए क्या हाल होता है हीट वेव के दौरान

कैसे हो जाती है लू लगने से इंसान की मौत, जानिए क्या हाल होता है हीट वेव के दौरान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण आए दिन देशभर में मौत की खबरें सामने आ रही हैं. 43 लोगों की मौत अब तक देशभर में भीषण गर्मी की वजह से हो चुकी है. हमारे दिमाग पर भीषण गर्मी का खतरनाक असर पड़ता है. शरीर का सहना इसके लिए मुश्किल हो जाता है.

 

बुरा असर पड़ता है दिमाग पर

बता दें कि जब कोई व्यक्ति मस्तिष्क और न्यूरोन के संपर्क में आता है तो गंभीर क्षति दिमाग को पहुंचती है. दिमाग के सेल्स 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान होने पर डैमेज होने लगते हैं. क्योंकि दिमाग के सेल्स के अंदर इस स्थिति में प्रोटीन जमने लगता है. इंसान के लिए 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान में जीना काफी खरनाक है. शरीर पर जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो ब्लड सर्कुलेशन खुलने लगते हैं. इसी वजह से ब्लड प्रेशर कम हो जाती है और शरीर को काफी ज्यादा दिल तक खून पहुंचाने के लिए मेहनत करनी पडती है.

 


 

शरीर का बुरा हाल होता है हीट वेव में

पैरों में सूजन या हीट रैशेज जैसे हल्के लक्षण गर्मी के कारण दिखाई देते है. क्योंकि ब्लड सर्कुलेशन लीक हो जाती है और साथ ही शरीर में पानी की कमी होने क्गती है. इसकी वजह से शरीर में संतुलन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि ब्लड प्रेशर लो हो जाती है और थकावट महसूस होती है. चक्कर, मतली और बेहोशी, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द की समस्या, पसीना और थकावट हीट वेव के कारण ही हो सकती है.

 

Disclaimer: यह आलेख कई मिडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.