Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:09 Hrs(IST)
झारखंड


No Smoking Day 2024: नशा खराब करता है आपकी शान, ना डालें खतरे में जान

धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार हुआ इजाफा- मुकुंद साव
No Smoking Day 2024: नशा खराब करता है आपकी शान, ना डालें खतरे में जान

बिरेन्द्र/न्यूज़11 भारत


बरही/डेस्क: आज आज कल के समय में भले ही नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो. लेकिन नशा करने वाले लोगों के साथ कब क्या हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है. नशा करने से भले ही आपको कुछ देर के लिए मजा आएगा लेकिन ये कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है. 

 

पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार हुआ इजाफा

आज धूम्रपान निषेध दिवस है. इस अवसर पर एक प्रेस बयान जारी कर धूम्रपान निषेध संघर्ष समिति के हजारीबाग जिला संयोजक मुकुंद साव ने कहा है,उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सालों में विश्वभर के साथ भारत भी धूम्रपान करने और इससे पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया. वहीं लोगो को धूम्रपान के नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए कई संस्थाएं भी आगे आयी हैं. कई संस्थाओं का निर्माण भी हुआ है,मुकुंद साव ने बताया कि तंबाकू और धूम्रपान के दुष्परिणामों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने इसके लिए एक प्रस्ताव रखा.  जिसके बाद से धूम्रपान निषेध दिवस हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया गया. तभी से प्रतिवर्ष विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है. मुकुंद साव ने तंबाकू से जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में बताया.सभी लोगों से मुकुंद साव ने धूम्रपान कभी भी नही करने की अपील किया है. जिससे धूम्रपान निषेध दिवस की सार्थकता होगी. 

 

तंबाकू से जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में बताया

1. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक दुनिया के करीब 125 देशों में तंबाकू का उत्पादन होता है.  

2. दुनियाभर में हर साल करीब 5.5 खरब सिगरेट का उत्पादन होता है और एक अरब से ज्यादा लोग इसका सेवन करते हैं. 

3. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 80 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं, मगर कई देशों में धूम्रपान करने की आदत महिलाओं में भी काफी बढ़ी है. 

4. बता दें कि धूम्रपान करने वालों का करीब 10 फीसदी भारत में है. 

5.विकासशील देशों में हर साल 8000 बच्चों की मौत अभिभावकों द्वारा किए जाने वाले धूम्रपान के कारण होती है.

6. किसी भी प्रकार का धूम्रपान 90 प्रतिशत से अधिक फेफड़े के कैंसर,ब्रेन हेमरेज,और लकवा का प्रमुख कारण है.

7. सिगरेट और तंबाकू - मुंह,मेरुदंड,कंठ,और मूत्राशय के कैंसर के रूप में प्रभावित होता है.

8. लंबे समय तक धूम्रपान करने से मुंह, गर्भाशय, गुर्दे,और पाचक ग्रंथि में कैंसर होने की अत्यधिक संभावना होती है,इस प्रकार धूम्रपान करना सीधे मौत को आमंत्रण देना है .

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.