Monday, Jul 7 2025 | Time 06:50 Hrs(IST)
झारखंड


No Smoking Day 2024: नशा खराब करता है आपकी शान, ना डालें खतरे में जान

धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार हुआ इजाफा- मुकुंद साव
No Smoking Day 2024: नशा खराब करता है आपकी शान, ना डालें खतरे में जान

बिरेन्द्र/न्यूज़11 भारत


बरही/डेस्क: आज आज कल के समय में भले ही नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो. लेकिन नशा करने वाले लोगों के साथ कब क्या हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है. नशा करने से भले ही आपको कुछ देर के लिए मजा आएगा लेकिन ये कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है. 

 

पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार हुआ इजाफा

आज धूम्रपान निषेध दिवस है. इस अवसर पर एक प्रेस बयान जारी कर धूम्रपान निषेध संघर्ष समिति के हजारीबाग जिला संयोजक मुकुंद साव ने कहा है,उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सालों में विश्वभर के साथ भारत भी धूम्रपान करने और इससे पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया. वहीं लोगो को धूम्रपान के नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए कई संस्थाएं भी आगे आयी हैं. कई संस्थाओं का निर्माण भी हुआ है,मुकुंद साव ने बताया कि तंबाकू और धूम्रपान के दुष्परिणामों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने इसके लिए एक प्रस्ताव रखा.  जिसके बाद से धूम्रपान निषेध दिवस हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया गया. तभी से प्रतिवर्ष विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है. मुकुंद साव ने तंबाकू से जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में बताया.सभी लोगों से मुकुंद साव ने धूम्रपान कभी भी नही करने की अपील किया है. जिससे धूम्रपान निषेध दिवस की सार्थकता होगी. 

 

तंबाकू से जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में बताया

1. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक दुनिया के करीब 125 देशों में तंबाकू का उत्पादन होता है.  

2. दुनियाभर में हर साल करीब 5.5 खरब सिगरेट का उत्पादन होता है और एक अरब से ज्यादा लोग इसका सेवन करते हैं. 

3. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 80 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं, मगर कई देशों में धूम्रपान करने की आदत महिलाओं में भी काफी बढ़ी है. 

4. बता दें कि धूम्रपान करने वालों का करीब 10 फीसदी भारत में है. 

5.विकासशील देशों में हर साल 8000 बच्चों की मौत अभिभावकों द्वारा किए जाने वाले धूम्रपान के कारण होती है.

6. किसी भी प्रकार का धूम्रपान 90 प्रतिशत से अधिक फेफड़े के कैंसर,ब्रेन हेमरेज,और लकवा का प्रमुख कारण है.

7. सिगरेट और तंबाकू - मुंह,मेरुदंड,कंठ,और मूत्राशय के कैंसर के रूप में प्रभावित होता है.

8. लंबे समय तक धूम्रपान करने से मुंह, गर्भाशय, गुर्दे,और पाचक ग्रंथि में कैंसर होने की अत्यधिक संभावना होती है,इस प्रकार धूम्रपान करना सीधे मौत को आमंत्रण देना है .

 

अधिक खबरें
दिनदहाड़े बीच सड़क पर तलवार से मारकर व्यवसायी की हत्या, सनसनी का माहौल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:32 PM

गुमला शहर के जाने-माने व्यवसायी सिसई रोड निवासी विनोद जाजोदिया की रविवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े तलवार से मारकर हत्या कर दी. इसमें विनोद के बेटे गोविंद जाजोदिया ने सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. खुशी के बीच यह हमला हुआ. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी और सिर फट गया.

यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र

दामोदर में डूबे पुत्र की तलाश में मदद की आस में भटकता रहा पिता, तीन दिनों बाद ग्रामीणों ने बरामद किया शव
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:41 PM

शुक्रवार को दामोदर में डूबा महाल गांव निवासी नव बनर्जी के 25 इकलौता वर्षीय पुत्र विशाल का शव 30 किमी दूर दामोदर के करगली घाट से ग्रामीणों के प्रयास से रविवार की शाम बरामद हुआ. इस दौरान बेसहारा पिता ने स्थानीय अमलाबाद ओपी से लेकर सीमावर्ती सुदामडीह थाना पुलिस के अलावे सांसद विधायक से भी नदी में डूबे पुत्र

भरनो प्रखंड के 3 गांवों में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की घुरती रथयात्रा हुई संपन्न
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:34 PM

भरनो प्रखंड के समसेरा करंजटोली,करौंदाजोर और करंज गांव स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा की घूरती रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ.भगवान जगन्नाथ अपने मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से 9 दिन में रथ पर सवार होकर देवालय लौटे.इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण

जामा प्रखण्ड से एफसीआई का 85 बैग चावल लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:26 PM

जामा प्रखण्ड के बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं सीओ अशोक बड़ाइक ने 3 जुलाई की देर शाम एफसीआई का 85 बैग चावल लोड वाहन को जब्त किया है. वाहन की सुरक्षा और चावल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए जामा थाना को सौंप दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन पर एफसीआई का चावल लादकर