न्यूज11 भारत
रांची: राजस्थान में पदस्थापित डॉ अर्चना शर्मा के असामयिक निधन पर मारवाड़ी ब्राह्मण सभा की तरफ से शोक सभा आयोजित की गयी. शोक सभा के जरिये डॉ शर्मा को मारने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से की गयी. बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि डॉ शर्मा की मौत को लेकर राजस्थान के दौसा जिले की पुलिस प्रशासन के प्रति जबरदस्त आक्रोश है.
शोक सभा में वक्ताओं ने डॉ अर्चना शर्मा को एक प्रतिभाशाली चिकित्सक बताया जिससे समाज को बहुत आशाएं थी. RMCH की MBBS की गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी रही डॉ अर्चना शर्मा के निधन से पूरे देश के चिकित्सक भयाक्रांत एवं आंदोलित हैं. डॉ अर्चना शर्मा एक चिकित्सक पर न केवल झूठे आरोपों में केस दर्ज किया गया बल्कि उन्हें इस कदर प्रताड़ित किया गया इस युवा चिकित्सक ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के पदधारियों ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिलेगा, जब तक दोषी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की सेवा बर्खास्त नहीं हो जाती. यदि न्यायपालिका का भी सहयोग लेना पड़े तो राजस्थान सरकार अवश्य ले.
शोक सभा में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ,अशोक पुरोहित, पवन शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अजय दाधिच, हरी कानोडिया, श्यामसुंदर शास्वत,श्याम सुंदर गोवाला, नन्दलाल शर्मा,श्या म सुंदर जोशी, अरुण जोशी, विष्णु नॉवेल, किशन शर्मा, प्रमोद सारस्वत ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत को पत्र दिया.
सभा में सांसद महेश पोद्दार, सांसद संजय सेठ, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के विनय सरावगी , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री बासंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा , परशुराम इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सारस्वत सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अर्चना शर्मा एवं उनके परिवार के साथ न्याय की मांग की.