न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) में भारत ने भले ही पाकिस्तान को वॉक ओवर देकर प्रतियोगिता से खुद को अलग कर लिया. पाकिस्तान बिना किसी मेहनत तो फाइनल में जरूर पहुंच गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका टीम ने उसे जो सबक सिखाया. उससे 'मुफ्त' में फाइनल में पहुंचने का मलाल जरूर हो रहा होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीता. जीता नहीं, क्या खूब जीता. ऐसा जीता की हर भारतीय को दिल खुश हो गया.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के तूफान के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम नहीं टिक पायी. 9 विकेटों से बुरी तरह से रौंदा जाना इसका प्रमाण है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन तो जरूर बना लिये. लेकिन उसके ये रन दक्षिण अफ्रीका के जीत के इरादे को नहीं रोक पाये. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन बनाये. साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट तथा डुआने ओलीवियर को 1 विकेट लिये।
अब बारी थी दक्षिण अफ्रीका की. जवाबी पारी में एबी डी विलियर्स के इरादे कुछ और था. मैदान में उतरते ही उनके बल्ले से रनों का तूफान आ गया. डी विलियर्स ने 60 गेंदों में 120 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के भी थे. कहना नहीं होगा, मैच का परिणाम क्या हुआ. पिछली चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का स्वाद चखने वाली पाकिस्तान को इस बार भी मैदान पर धूल चाटने को मजबूर होना पड़ा.
बता दें कि भारतीय टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन उसने आतंकवाद के विरोध में पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया. प्रतियोगिता की एक प्रयोजक कंपनी ने भी उस मैच से अपने आप को अलग कर लिया था. भारत के सेमीफाइनल मैच छोड़ देने के कारण पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया था.