Friday, May 2 2025 | Time 05:17 Hrs(IST)
देश-विदेश


Sougaat-e-Modi Scheme: ईद से पहले BJP ने मुसलमानों को दी ईदी, जानें क्या है 'सौगात- ए-मौदी'

Sougaat-e-Modi Scheme: ईद से पहले BJP ने मुसलमानों को दी ईदी, जानें क्या है 'सौगात- ए-मौदी'
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क:
 भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अल्पसंख्यक समुदाय को आकर्षित करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत, बीजेपी 'सौगात-ए-मोदी' नामक अभियान चलाएगी, जिसके तहत देशभर के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर विशेष किट वितरित की जाएंगी. इस काम में अल्पसंख्यक मोर्चा के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें यह किट बांटेगें. 




32 लाख गरीब मुस्लमानों को मिलेगा सौगात- ए-मौदी' का किट

बता दें कि भाजपा ने मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए ईद के मौके पर 'सौगात-ए-मोदी किट' वितरित करने का निर्णय लिया है. इस किट में गरीब मुस्लिमों के लिए ईद के दौरान उपयोगी सामग्री शामिल होगी, ताकि वे इस त्योहार को अच्छे तरीके से मना सकें. इस कार्य की जिम्मेदारी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने ली है. पूरे देश में 32 लाख गरीब मुस्लिमों तक इन किटों को पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में 5 से 7 लाख मुस्लिमों को यह सौगात दी जाएगी. इस पहल की शुरुआत मंगलवार को पुराने लखनऊ से की गई, जहां लगभग 100 मुस्लिमों को यह किट दी गई.

 

जानें किट में क्या-क्या होगा

इस कैंपेन के अंतर्गत वितरित की जाने वाली किट में विभिन्न सामग्री शामिल होगी, जिसमें खाद्य वस्तुएं, कपड़े, सेंवई, खजूर, सूखे मेवे और चीनी शामिल हैं. महिलाओं के लिए किट में सूट के कपड़े होंगे, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा प्रदान किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक किट की लागत लगभग 500 से 600 रुपये होगी.

 


 


 


क्या है सौगात ए मोदी कैंपेन

सौगात-ए-मोदी कैंपेन भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरंभ किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करना और बीजेपी तथा एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन प्राप्त करना है.

 


यह काम भाजपा के 32 हजार कार्यकर्ताओं को सौंपा गया हैं. जो हर कार्यकर्ता एक मस्जिद का जिम्मेदारी लेगा. ऐसा ही देशभर के 32 हजार मस्जिदों को कवर किया जाएगा. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा  के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि यह अभियान ईद, ईस्टर, गुड फ्राइडे, वैशाखी, भारतीय नववर्ष को देखते हुए बीजेपी चला रही हैं. 

 

अधिक खबरें
क्या सामान्य इंसान जैसे शूगर पेशेंट भी ले सकते हैं ग्लूकोज ड्रिंक? आईए जानते हैं..
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 8:13 PM

गर्मी के मौसम में शरीर शरीर की उर्जा बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के ड्रिंक्स लेते रहते हैं. इसमें से एक सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है ग्लूकोज पानी

CRPF जवान की पत्नी मीनल को भेजा जा रहा था बॉर्डर पार, तभी वकील ने फोन कर कहा कोर्ट ने स्टे लगा दिया है..
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:11 PM

सीआरपीएफ जवान से शादी करने के बाद भारत आई मीनल खान का वीजा का डेट खत्म हो जाने के बाद देश छोड़ने के लिए नोटिस मिला है.

सिर्फ घर का काम करने के लिए मिलेंगे 84 लाख कोई डिग्री की जरुरत नहीं, यहां निकली है वैकेंसी
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:27 PM

सोशल मीडिया में एक पोस्ट काफी चर्चा में है, इसमें जॉब संबंधित प्रोफाइल की बात कही जा रही है. इसमें अगर आपका चयन होता है तो 84 लाख रुपए तक की सैलरी मिल सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस नौकरी पाने के लिए आपके पास कई तरह की डिग्रियां की होने की कोई जरुरत नहीं है.

CBSE का आया अपडेट, इस दिन जारी होगा 10th-12th का रिजल्ट
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:53 PM

सीबीएससी कक्षा दसवीं व बारहवीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सीबीएससी ने बताया कि इसमें महीने दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट. सीबीएससी ने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों में कभी भी रिजल्ट की तारीख की घोषणा हो सकती है. इसके लिए सीबीएससी बोर्ड के छात्र वेबसाइट के हर अपडेट पर अपना नजर बनाए रख सकते हैं.

मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार और मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही तीन नई पहल
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:51 PM

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने और मतदान प्रक्रिया को नागरिकों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से तीन नई पहल की है. ये उपाय भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार द्वारा इस वर्ष मार्च में चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन के दौरान की गई पहलों के अनुरूप हैं.