न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ ऐसा हो गया है कि सुबह कुछ और होता है तो दोपहर में कुछ और. एक ओर जहां हीट स्ट्रोक (लू) ने लोगों की हालत पतली कर दी है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में अचानक हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया हैं.ऐसे में झारखंड वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली हैं. रांची के मौसम केंद्र की मानें तो फिलहाल राहत के आसार कम हैं. अगले एक हफ्ते तक गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली हैं. खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं होगा.
7 जिलों में लू का कहर
झारखंड के साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा और दुमका जिलों में लू का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा हैं. यहां राजस्थान से आई गर्म पछुआ हवाएं तापमान को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रही हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है और दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी हैं. वहीं 24 घंटे में रांची, खूंटी, लोहरदगा और लातेहार जिलों के लिए एक के बाद एक तीन येलो अलर्ट जारी किए गए. अलर्ट में वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई. दोपहर में जहां तेज धूप लोगों को झुलसाने पर आमादा थी, वहीं शाम होते-होते मौसम ने राहत भरी करवट ली.
बारिश बनी राहत की वजह
जहां एक ओर कुछ जिलों में लू ने तबाही मचाई हैं. वहीं रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार और सिमडेगा जैसे जिलों में दोपहर के बाद हल्की बूंदाबूंदी और आंशिक बादलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी हैं. शनिवार शाम को इन इलाकों में चली ठंडी हवाओं और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से फौरी राहत पहुंचाई. शाम के समय हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने रांची, खूंटी, रामगढ़ और जमशेदपुर जैसे इलाकों में मौसम को खुशनुमा बना दिया. दिनभर की चुभती गर्मी के बाद जैसे ही तापमान में गिरावट आई.
11 मई के बाद और बढ़ेगी गर्मी
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि 11 मई के बाद रांची, खूंटी और दक्षिणी झारखंड के अन्य हिस्सों में गर्मी और लू का असर और तेज हो सकता हैं. तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा और बढ़ सकता हैं.