न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पटना के गांधी मैदान से एक बड़ी होरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां 112 पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि मानसिक रुप से अस्वस्थ एक युवक ने पुलिस को सड़कों पर घसीट कर पीटा है. इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिसमें चश्मा टूटने व वर्दी भी फटने की भी खबर सामने आ रही है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान 25 साल के शिवतेन रजा के रुप में हुई है. ये घटना तब की बताई जा रही है जब युवक अपने पिता के साथ घरेलू विवाद में उल्झा था. पिता ने 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची युवक ने पत्थर से उसपर हमला कर दिया. जिससे एसआई संजय मंडल जख्मी हो गए. उनका चश्मा भी टूट गया वर्दी भी फाड़ दी गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया है. जम कर पिटाई करने के बाद युवक को जिप्सी में गांधी मैदान थाना ले जाया गया. पिता का कहना है कि शिवेतन मानसिक रुप से अस्वस्थ है और इलाजरत है. 5दिनों से वो सोया भी लहीं है. इसी से उग्र होकर उसने ऐसा कदम उठाया.