NEWS11 स्पेशलPosted at: मार्च 11, 2021 बड़कागांव के बुढ़वा महादेव में 600 साल से हो रही शिव की पूजा, जानें क्या है इस मंदिर की खासियत
हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव का बुढ़वा महादेव शिव उपासना का मुख्य केंद्र है. इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व और श्रावणी पर्व मनाने की परंपरा 600 साल पुरानी है. यह मंदिर 500 मीटर ऊंची पहाड़ पर स्थित है. ये केवल शिव उपासना के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल, जलप्रपात और 4 गुफाएं के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां बॉलीवुड और झॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी होती रहती है. यही कारण कि सालों भर पर्यटक यहां आते रहते हैं, लेकिन सावन एवं महाशिवरात्रि में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है.