न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: शहर के कुंज नगर स्थित महावीर मंदिर में बुधवार को शिव चर्चा सह भंडारे का आयोजन किया गया. शिव गुरु चर्चा के दौरान 'आइए भगवान शिव को अपना गुरु बनाएं' विषय पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए शिव के शिष्य एवं शिष्याओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों को शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ना.
कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर हम शिव से गुरु भाव से याचनापूर्वक दया मांगें तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. अगर इस संसार के सभी लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जाएगा. भगवान शिव त्रिकालदर्शी, अंतर्यामी, अजर-अमर अविनाशी हैं. वे सारे संसार के गुरु हैं. शिव चर्चा बताया गया कि कि भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा-आराधना से सभी प्रकार के कष्टों का शमन होता है. महादेव थोड़ी सी श्रद्धा भक्ति के साथ की गई पूजा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं. शिव चर्चा के बाद यहां भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमे कुंज नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.