Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:01 Hrs(IST)
  • रांची से हवाई सफर हुआ सस्ता: टिकट के दाम में 3 से 4 हजार की गिरावट, जानिए वजह
  • झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
  • 23 जुलाई को पलामू प्रमंडलीय कांग्रेस कमेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड


JMM के महाधिवेशन का दूसरा दिन, अब पार्टी की पूरी कमान हेमंत सोरेन के हाथ ! पार्टी संविधान प्रस्ताव पर मुहर आज

JMM के महाधिवेशन का दूसरा दिन, अब पार्टी की पूरी कमान हेमंत सोरेन के हाथ ! पार्टी संविधान प्रस्ताव पर मुहर आज

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: आज,मंगलवार (15 अप्रैल) को जेएमएम का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन दूसरा दिन हैं. यह दो दिवसीय महाधिवेशन रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में बने बाबासाहेब अंबेडकर प्रांगण में  दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजन किया गया हैं. इसमें झारखंड समेत बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पं. बंगाल  जैसे राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. 


पहले दिन पेश किए गए कई बड़े राजनीतिक प्रस्ताव

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन, पार्टी ने राजनीतिक प्रस्ताव के साथ-साथ संविधान संशोधन और संगठनात्मक प्रस्तावों को मंजूरी दी. राजनीतिक प्रस्ताव में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, परिसीमन के खिलाफ प्रस्ताव, सरना धर्म कोड को मान्यता देने, भूमि पुनर्वापसी कानून बनाने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और पलायन रोकने, जातिगत जनगणना कराने, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रस्ताव, और बौद्धिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए क्षेत्रीय भाषा एवं सांस्कृतिक परिषद के गठन का सुझाव शामिल है. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में जेएमएम पार्टी के संगठन को मजबूत करने और विस्तार के लिए कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन पर विस्तृत चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि पार्टी भविष्य में किस दिशा में कार्य करेगी.

 

आखिरी दिन लगेगी मुहर

महाधिवेशन के पहले दिन, पार्टी के नेताओं ने अपने विचार भी साझा किए. JMM ने संविधान में संशोधन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष के पद को समाप्त कर दिया है, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभाल रहे थे. अब इस पद को खत्म कर 'संस्थापक संरक्षक' का नया पद बनाया गया है, जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन की नियुक्ति की गई है. इस संशोधन पर महाधिवेशन के दूसरे दिन, 15 अप्रैल 2025 यानी आज अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

 





 

 

बताते चले कि जेएमएम के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में पार्टी के प्रमुख दिशोम गुरु शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, JMM के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, और राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे.  कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, शिबू सोरेन ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद, उन्होंने मंच से महाधिवेशन में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.





अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 6:16 AM

झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है, जिससे लगातार हो रही बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती हैं. हालांकि मानसून का ये हाल शायद ही कुछ दिन रहने वाला हैं क्योंकि दोपहर बाद राज्य के कुछ हिस्सों में एक या दो बार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:51 PM

सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.

लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.