न्यूज11 भारत
रांची: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाले स्कॉलरशिप की चयन परीक्षा 18 अगस्त को होगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में राज्यभर से 5 हजार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. यह परीक्षा का संचालन जैक की ओर से किया जाएगा. सभी जिलों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिले, इसलिए शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले से 400 विद्यार्थियों को चयनित करने का प्रावधान किया है.
60 हजार विद्यार्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
शिक्षा विभाग ने इस साल के चयन परीक्षा में राज्यभर के सरकारी स्कूलों के एक लाख बच्चों को शामिल कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जैक के द्वारा तीन बार आवेदन भरने की तारीख बढ़ाए जाने के बावजूद भी लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. तीन बार आवेदन की तारीख बढ़ाने के बावजूद 60 हजार विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन किया.
क्या है मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री हेमंत सरकार ने इस यो़जना के द्वारा वैसे छात्र जो आर्थिक तंगी की वजह से पढाई छोड़ देते हैं, उन्हें स्कॉलरशिप देने की कोशिश की है. इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक के चयनित बच्चों को साल में 12,000 रुपये मिलेंगे. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत जो भी बच्चे नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और आठवीं में जिनके 60% से अधिक अंक हैं. वे इस स्कॉलरशिप के लिए आयोजित होने वाले चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी किसी भी स्कूल या सीबीएसई, आईसीएसई या जैक बोर्ड के हो सकते हैं. कक्षा 9वीं से ग्यारहवीं तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में इन्हें 60% अंक प्राप्त करना होगा. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति की 50% की राशि मिलेगी.