न्यूज11 भारत
रांची: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में आर्थिक रूप से कमजोर एससी-एसटी (ST-SC) श्रेणी के विद्यार्थियों का स्नातक में नि:शुल्क एडमिशन होगा. इसको लेकर इग्नू की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया हैं. बता दें बीए, बीकॉम और बीएससी सामान्य कोर्स में जुलाई सत्र 2023 में छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं को नामांकन के समय संबंधित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत 10 मई से होगी. यानी इस दिन पोर्टल खोल दिया जाएगा, इसके बाद छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे.
जाने, ये प्रमाण पत्र जमा करने होगें
बता दें, इग्नू ने नि:शुक्ल एडमिशन के लिए यह शर्तें रखी हैं कि उन विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय ढ़ाई लाख रुपए सलाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्हें अपने अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. साथ ही आधार कार्ड को भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा. उन्हें सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 300 रुपए और डेवलपमेंट फीस के रूप में 500 रुपए देने होंगे. उनका अगले वर्ष री-रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ रहेगा.