न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26 आपके लिए एक शानदार मौका है. यह पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम युवाओं को ग्रामीण भारत के सामाजिक परिवेश में काम करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
13 महीने की होगी फेलोशिप अवधि
एसबीआई द्वारा संचालित यह फेलोशिप प्रोग्राम 13 महीने की अवधि का होगा, जिसमें उम्मीदवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा। यह प्रोग्राम ग्रामीण भारत में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 1 अक्टूबर 2025 से पहले किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, भारतीय नागरिकों के साथ-साथ नेपाल, भूटान के नागरिक और ओसीआई धारक भी इस प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तक रखी गई है.
क्या मिलेगा स्टाइपेंड?
एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप पेड है, यानी इस दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, यात्रा भत्ता, प्रोजेक्ट खर्च भत्ता और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. मासिक स्टाइपेंड के तौर पर 16,000 रुपए, मासिक प्रोजेक्ट खर्च व्यय के तौर पर 1,000, मासिक यात्रा भत्ता के तौर पर 2,000, कार्यक्रम पूरा करने पर समापन भत्ता के तौर पर 90,000 रुप. इसके अलावा स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध है. एसबीआई फाउंडेशन से कार्यक्रम समाप्त होने पर प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस शानदार अवसर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइटyouthforindia.org पर जाकर आवेदन करें. इसमें सबसे पहले आपको "Apply Now" पर क्लिक होगा. इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन मूल्यांकन पूरा करना होगा और आवेदन सबमिट करना होगा.