न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय खादी और सरस मेले का उद्घाटन किया. मेले के उद्घाटन के दौरान मंत्री आलमगीर आलम, सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, सीएम के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वरोजगार की दिशा में खादी के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि खादी में वो क्षमता कि वो देश विदेश में अपना परचम लहरा सकता है.
बता दें यह मेला आज यानी 7 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेग. इसमें खादी और हस्तकला से जुड़े उत्पाद देखने को मिलेंगे. मेला में पारंपरिक लोक नृत्य, गायन व वादन, हिंदी गायन, नृत्य नाटिका, आधुनिक फोक गायन और बैंड शामिल किए गए है. सभी का आयोजन मुख्य स्टेज पर होगा जिसका नाम झारखंड के वीर पुत्र बिरसा मुंडा के नाम रखा गया है.
मेले में सरस की ओर से लगाए जाएंगे 120 स्टॉल
सरस मेले में 8 सेक्शन के कुल 300 स्टॉल लगे होंगे. जिसमें सरस व खादी के द्वारा 120 स्टॉल लगाए जा रहे है. मेले में एसबीआई, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, झारक्राफ्ट, झारखंड हस्तकरघा और हस्तशिल्प निदेशालय के समेत अन्य सरकारी स्टॉल लेगेंगे. इस बार झारखंड के प्रमुख फ़ैब्रिक्स के नाम पर यथा मायसाड़ी, कुखना, वीरू, बेतरा, करया, संथाली, पड़ीया, पिंदना आदि सेक्शन शामिल होंगे.
इस बार खादी मेला महात्मा गांधी को होगा समर्पित
खादी की असल पहचान महात्मा गांधी से है. इस बार भी राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव महात्मा गांधी को समर्पित होगा. गांधी के जीवन की पहलुओं को समेटे हुए गांधी संग्रहालय बनाया गया है. संग्रहालय महात्मा गांधी के विचार और उनका खादी के प्रति लगाव को दिखाया जाएगा.