गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार बहरागोड़ा विधायक समीर महंती मानुषमुड़िया पहुंचे. मानुषमुड़िया में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस सह उनको स्वागत किया गया. इसमें झामुमो के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. आतिशबाजी के साथ अबीर-गुलाल उड़े. मिठाई बांटी गयी. जुलूस मानुषमुड़िया चौक से निकल कर झामुमो कार्यालय तक गया. समीर महंती ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को इस प्रेम के लिए कृतज्ञ हूं. अगला 5 वर्ष भी हर उस जनहित मुद्दे के लिए लडूंगा जिसके पीछे विकास छुपी हुई हो. जल्द ही मानुषमुड़िया में पुलिस चौकी बैठाने का व्यवस्था होगी. समीर मोहंती ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और झारखंड की जनता के समर्थन को सराहा. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और समीर मोहंती के साथ इस सफलता को साझा किया, जो झारखंड में झामुमो की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. बताया की बेरोजगारी के लिए पूर्ण रूप से भाजपा जिम्मेदार है. मौके पर झामुमो नेता अर्जुन पूर्ति, कुंवर घटवारी, मार्शल बास्के, जयदेव दास, पंकज भोल, भित्ति सुंदन महतो, गोपन परिहारी, बिनंद पातर, पिंटू चंद, विदेश गोप, बापी बंद, तारक घटवारी, पीकू दास, पिंटू पातर, नंद लाल गिरी, बबलू गिरी आदि उपस्थित थे.