NEWS11 स्पेशलPosted at: अगस्त 04, 2021 संघर्ष और सफलता की मिसाल हैं संत मेरी योहन वियानी
संत मरिया महागिरिजाघर में संत मेरी योहन वियानी का पर्व मनाया गया

रांची: संत मरिया महागिरिजाघर में संत मेरी योहन वियानी का पर्व मनाया गया. इस दौरान विश्वासियों के लिए विशेष ऑनलाइन मिस्सा हुई. मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो थे. बिशप ने संत मेरी वियानी के चित्र के समीप माल्यार्पण कर मिस्सा बलिदान अर्पित कराया. बिशप ने मिस्सा के दौरान ख्रिस्तीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत मेरी वियानी धर्म प्रांत के पल्ली पुरोहितों के संरक्षक व देश भर के पुरोहितों के आदर्श हैं. फ्रांस के आर्श पल्ली में व्याप्त नशापान व अन्य बुराईयों को समाप्त कराकर धर्म विश्वासियों को सही मार्ग पर लाने का काम किया था. बिशप ने कहा कि संत जॉन की तरह काम करें ताकि व्याप्त बुराईयों को दूर किया जा सके. पुरोहित एक खास धर्म नहीं बल्कि पूरे समाज का चरवाहा होता हैं.
उन्होंने कहा कि पुरोहितों का जीवन काफी कठिन है एवं उन्हें पूरे समाज को एकसूत्र में बांधकर चलने का प्रयास करना चाहिए. संत जॉन ने जो काम किया था उसी के बताए मार्ग पर चलने की जरुरत है. इस अवसर पर सहायक बिशप थिओडोर मस्कारहेन्स, फादर आनंद डेविद खलखो और फादर अजीत खेस मौजूद थे.