गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में झारखंड सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम, उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्ति स्थापना और पूजा-अर्चना से हुई. वातावरण भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा.
पूरे आयोजन में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. समाज के सदस्यों व बच्चों ने मिलकर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत कर दिया. बच्चों द्वारा सजी हुई श्रीकृष्ण जन्म की झाँकी और राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को समाज की ओर से प्रसाद का सेवन कराया गया.इस मौके पर झारखंड सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से जनमेजय करन, दिलीप कुमार कुइला, पद्मलोचन पैरा, रंजीत कुमार बाला, स्नेहांशु (मिंटु) पाल, आशुतोष मैती, मनोज कुमार कुइला, विजय कुमार पात्रा, जलंधर भुंईया, सुमन कल्याण मंडल, आदित्य प्रधान, भवानी शंकर घोष, दिलीप कुमार घोष, चंद्रशेखर पाल एवं अचिंत (अर्जुन) घोष शामिल थे.
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, एकजुटता और नई पीढ़ी में आध्यात्मिक मूल्यों के संचार का कार्य करते हैं.