Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:22 Hrs(IST)
क्राइम


साबिहगंजः डायन-बिसाही के शक में देवर ने की अपनी भाभी की हत्या

साबिहगंजः डायन-बिसाही के शक में देवर ने की अपनी भाभी की हत्या
न्यूज11 भारत

रांची:  जागरूकता की कमी के कारण लगातार महिलाएं डायन बिसाही का शिकार हो रही है. डायन प्रथा कोई नया मामला नहीं है और इस कुप्रथा के चक्कर में कई महिलाएं अपनी जान से हाथ धो बैठी हैं.वहीं, मिर्जाचौकी थानाक्षेत्र के फुलो लक्ष्मी डुंगरी टोला गांव में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इससे पहले आरोपी के पिता की मौत हो गई थी. आरोपी को संदेह था कि उसकी भाभी जादू-टोना करती है. भाभी ने ही उसके पिता की जान ले ली है. उधर, सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

 

ग्रामीणों के अनुसार, पिता की मौत के बाद आरोपी बाबु हांसदा ने डायन बिसाही के संदेह में आकर भाभी मरांग कुड़ी टुडू को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. मृतका की बड़ी बेटी ने बताया कि दादा भरत हांसदा पिछले 2 साल से बीमार थे. शनिवार (27 मई) की शाम को उसके दादा भरत हांसदा की मौत बीमारी से हुई थी. 

 


 

आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया

वहीं, आरोपी बाबु हांसदा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद कुल्हाड़ी को पोखर में छुपा दिया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. मृतका की बेटी ने पुलिस को 4 लोगों का नाम बताया है. उसका दावा है कि वे लोग हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल थे.
अधिक खबरें
पत्नी ने प्रमी संग मिलकर पति की ली जान, पहले आंख में मिर्च झोंका फिर पैर से गला दबाया
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 1:16 PM

कर्नाटक में एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. महिला पर ये भी आरोप है कि उसने अपने पति की आंखो में मिर्च भी डाला है. इसके बाद पति के गले में पैर रख कर उसका गला भी दबा दिया.

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पैसों के विवाद में टांगी से की हत्या, हत्यारा भाई गिरफ्तार
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 10:50 AM

लोहरदगा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से टांगी से काटकर हत्या कर दी

17 साल की नाबालिग छात्रा से दो प्रोफेसर्स ने किया यौन शोषण, दोनों फरार
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 4:48 PM

पुणे की एक कोचिंग सेंटर से एक नाबालिग के साथ यौन शोषण की खबर सामने आ रही है. यह आरोप कोचिंग के ही दो प्रोफेसर्स के उपर लगाया गया है.

एकमा में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने बिजली मिस्त्री को मारी गोली, पटना रेफर
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 7:55 PM

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बिजली मिस्त्री को गोली मार दी. घटना एकमा के भुईली गंडक नहर के पास हुई, जहां बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन कर बुलेट निकाली गई. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

जल्दी अमीर बनने के चक्कर में युवा बने ब्राउन शुगर तस्कर, 400 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 4:35 PM

जल्दी अमीर बनने की चाह में कुछ युवा ऐसे रास्ते चुन लेते हैं, जो उन्हें अपराध की गहराइयों में धकेल देते हैं. रांची से आई ऐसी ही एक सनसनीखेज़ खबर में, दो युवाओं को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र की, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 400 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है.