Sunday, Jul 13 2025 | Time 11:06 Hrs(IST)
  • उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
  • अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत
  • फुलसुरी में वज्रपात से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
झारखंड » गिरिडीह


सड़क बना कुश्ती का अखाड़ा! प्रेमी को अन्य युवती के साथ घूमते देख प्रेमिका हुई आग बबूला, खूब चले लात-घूंसे

सड़क बना कुश्ती का अखाड़ा! प्रेमी को अन्य युवती के साथ घूमते देख प्रेमिका हुई आग बबूला, खूब चले लात-घूंसे
न्यूज11 भारत 

गिरिडीह/डेस्क: मुझसे दोस्ती करोगी ये मूवी तो हम सबने देखी है, जिसमें हीरो को लेटर कोई और लिखती है लेकिन जब सामने से हीरो देखता है तो उसे लगता है कि वो लेटर कोई और लिखती हैं. आखिर में ये सारा कंफ्यूजन  दूर हो जाता है  कुछ ऐसा ही मामला गिरिडीह से सामने आया है, जहां प्रेमिका प्रेमी को किसी और के साथ देख आग-बबूला हो गई और फिर उसने कुछ ऐसा किया जो शायद ही किसी ने किया होगा. आइए बताते है पूरा मामला क्या है?

 

प्रेमीका थी परेशान 

मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ की है. जहां प्रेमिका ने बताया कि पिछले दो दिनों से काफी परेशान थी क्योंकि प्रेमी गिरिडीह से बाहर गया हुआ था, और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था इस दौरान प्रेमिका अपनी सहेलियों के साथ प्रेमी की खोज में जुटी थी इसी बीच प्रेमी को किसी और युवती के साथ देख प्रेमिका  अपना आपा खो बैठी और गुस्से से लाल प्रेमिका ने उक्त युवती के साथ बीच सड़क में हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते बीच सड़क में भरी दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा. इसके बाद सभी बेंगाबाद थाना पहुंचे.

 

प्रेमी समझ किसी और को पिटा

वहीं जब प्रेमी ने बताया कि यह युवती से उसका कोई संबंध नहीं है, यह उसकी दोस्त की प्रेमिका है और जब तक साबित नहीं किया था तब तक इस मामले को सभी सुलझाने के प्रयास में लगे थे. जब प्रेमी ने मामले को लेकर के बताया कि मानजोरी पंचायत के दूंदो गांव का एक युवक जो उसका दोस्त है वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. इस दौरान उसके दोस्त की जान पहचान उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाली युवती से हो गई. उक्त युवती और उसके दोस्त दोनों के अनुसार पिछले 4 साल से वह लोग दोनों रिलेशनशिप में है दोनों की परिजन को इस बात की जानकारी भी है, और अब वह दोनों शादी करना चाहते हैं. लेकिन शादी के पूर्व उक्त युवती ने प्रेमी का घर और गांव देखने की इच्छा जाहिर की थी तो मुंबई में काम करने वाले युवक ने अपने दोस्त और अपनी प्रेमिका को फोन के माध्यम से एक दूसरे का परिचय कराया और कहा कि यह तुम्हें मेरा गांव और घर दिखा देगा. जिसके बाद दोस्त के बताएं रास्ते के अनुसार उक्त युवती मुंबई से ट्रेन पकड़कर जसीडीह पहुंची वहीं मुंबई में काम करने वाले युवक का दोस्त भी मुंबई वाले दोस्त की प्रेमिका को लेने जसीडीह पहुंचा था इस दौरान उसके मोबाइल फोन का बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया था. इसके बाद अपनी दोस्त की प्रेमिका को दूंदो गांव लाने के लिए बस से आ रहे थे इस दौरान दोनों बिशनपुर मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर को उतारे इसके बाद उक्त युवक की प्रेमिका ने उसे व्यक्ति को अपने प्रेमी के साथ देखकर भड़क गई और उक्त युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जब मामले का खुलासा हुआ तो फिर प्रेमिका शांत हुई और सभी खुशी-खुशी अपने घर चले गए.

 

अधिक खबरें
बिरनी: गर्भपात के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा; एएनएम फरार
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 11:40 AM

बिरनी, प्रखण्ड के जुठाहाआम स्थित एक निजी क्लिनिक में गर्भपात के दौरान एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक के सामने शव को रखकर जमकर हंगामा किया. भरकट्टा ओपी एवं बिरनी पुलिस के प्रयास से हंगामा शांत हुआ एवं शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. मृतक महिला की पहचान देवघर जिला अंतर्गत सारठ थाना के गन्ड़ाजोरी निवासी छोटेलाल सोनी की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई.

गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य

गावां सीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:19 PM

गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व सहिया साथी ने भाग लिया. कार्यक्रम में स्थायी व अस्थाई जनसंख्या नियंत्रण को ले विभिन्न प्रकार के उपायों पर चर्चा की गई. बताया गया कि सभी सहिया साथी