झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 भरनो प्रखंड का डोम्बा गांव निवासी सुल्तानगंज से देवघर कांवर यात्रा के दौरान हुआ लापता
परिजनों ने लगाई खोजने की गुहार
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव निवासी अनिल ठाकुर पिता स्वर्गीय बंधन ठाकुर जो डोम्बा गांव से बीते दिनांक 25 जुलाई 2025 को बस में सवार होकर करीब 60 कांवरिया के जत्था के साथ देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे.ये जत्था सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए पैदल कांवर यात्रा करने के दौरान अनिल ठाकुर बीच रास्ते में ही कहीं गुम हो गया.
डोम्बा गांव के अन्य सभी कांवरिया ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया पर,उस व्यक्ति का कहीं कुछ पता नहीं चला,इसके बाद सभी कांवरिया बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद अपने गांव 30 जुलाई को बस से ही वापस लौट आए हैं.इधर डोम्बा गांव में लापता अनिल ठाकुर के परिजन काफी परेशान हैं और प्रशासन से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है.इस संबंध में शुक्रवार को उसके परिजनों द्वारा भरनो थाना में जाकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवाने की जानकारी दी है