न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. आपको बताते चले की, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. आपको जानकारी दें, की NDA एक भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी है. यहां पर सेना, नौसेना और वायु सेना (Army, Navy and Air Force) तीनों सेवाओं के लिए बहाली की जाती है. एनडीए 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पहला कदम पंजीकरण, एक शाखा का चयन करना और एक पंजीकरण ID बनाना होगा. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया के दूसरे चरण में शुल्क भरना होगा, परीक्षा केंद्र का चयन और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना शामिल होगा. अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक रहे.
UPSC NDA 2: ये हैं जरुरी तारीख
1. Online अप्लाई प्रक्रिया 15 मई 2024 से शुरू और आखरी तारीख 4 जून 2024 है.
2. NDA 2 एप्लिकेशन सुधार विंडो खुलेगी- 5 जून से 11 जून 2024 तक
3. NDA एग्जाम की डेट 1 सितंबर 2024 तय की गई है.
जानें आवेदन शुल्क
1. सामान्य और OBC:- 100 रुपए
2. SC, ST और महिला उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते है.
ऐसे करें Apply
STEP 1: उम्मीदवार पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट
upsc.gov.in पर जाएं.
STEP 2: जिसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं और 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करके खुद को Register करें.
STEP 3: OTR आवेदन पूरा होने की पुष्टि के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
STEP 4: OTR एप्लिकेशन में 'नवीनतम अधिसूचना' टैब तक स्क्रॉल करें.
STEP 5: NDA 2 परीक्षा पर क्लिक करें और Registration पूरा करें.