न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दिसंबर 2024 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 से लेकर 16 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
परीक्षा का आयोजन और शिफ्ट
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
आवेदन शुल्क और भुगतान की प्रक्रिया
जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क ₹1000 है, जबकि दोनों पेपर के लिए ₹1200 देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए ₹500 और दो पेपर के लिए ₹600 शुल्क देना होगा. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
आवेदन के समय ध्यान रखने योग्य बातें
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. सभी विवरण सही ढंग से भरें और आवेदन में दिए गए निर्देशों का पालन करें. एक से अधिक बार आवेदन करने पर कैंडिडेट का आवेदन रद्द किया जा सकता है.
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
फॉर्म भरने के लिए ctet.nic.in पर जाएं और 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. सभी जानकारी सही से भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें.