पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखंड मुख्यालय के छठ मुहल्ला स्थित नवनिर्मित सूर्य मंदिर परिषर में भाजपा की बैठक अध्यक्ष श्याम किशोर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में आदर एवं घाघरा मंडल के अध्यक्ष के चयन को लेकर पर्यवेक्षक सह जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहु द्वारा भाजपाइयों से मंडल अधयक्ष के लिए नामों की जानकारी ली गयी. घाघरा से मनोज कुमार सिंह, किशोर जायसवाल, अरुणजय सिंह, आशीष सोनी एवं सूशीत गोस्वामी का प्रस्ताव लाया गया. इस बात पर जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने बताया कि नामों की सूची प्रदेश को भेजा जाएगा जहां से मंडल अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा. जबकि आदर मंडल अधयक्ष के लिए बादल गोप, पप्पू गुप्ता, गोपाल गोप एवं प्रदीप यादव के नामों का प्रस्ताव बैठक में बताया गया. इस प्रकार घाघरा में पांच नाम जबकि आदर में चार नामों का प्रस्ताव आया.
इसके पूर्व भिखारी भगत, अशोक उरांव आदि भाजपाइयों ने एक पेड़ मां के नाम सहित आगामी विधान सभा चुनाव पर चर्चा की गई. मौके पर ढेर सारे भाजपाई शामिल थे.