रांची: पूजा का मौसम शुरू होते ही हर दिन माता की चौकी या फिर डांडिया नाइट होते ही रहते हैं. ऐसे में लोगों में सबसे अलग लुक कैरी करने की इच्छा रहती है. और सोचते हैं कि ऐसा क्या पहने जो ट्रेडिशनल के साथ फैशनेबल और यूनिक भी लगे. आजकल मार्केट में ढेरों ऐसी ड्रेसेस मिलती है जिन्हें आप नवरात्र में कैरी कर सकते हैं. जाने इस बार नवरात्र के ट्रेंड के बारे में.
शरारा औऱ गरारा इस बार डिमांड में अधिक
शहर के विभिन्न लेडीस फैशन वेयर के शॉप ओनर्स ने बताया कि इस बार युवतियों को लहंगो से ज्यादा पुराने जमाने की शरारा और गरारा पसंद आ रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि इस तरह के ड्रेस कैरी करने में बहुत आसान होते हैं. साथ ही स्मार्ट लुक भी देता है. इस ड्रेस का टॉप शॉर्ट कुर्ती की तरह होता है. और इसका लोअर एक फ्रिल्ड प्लाजो होता है, जिसका लुक लहंगे की तरह आता है.
रेडी टू वेयर साड़ियां भी भा रही युवतियों को
साड़ी तो हमेशा से ही एवरग्रीन ड्रेस रहा है. युवतियां साड़ी भी पहनना चाहती हैं, लेकिन साड़ी को स्मार्टली कैरी करना हर किसी युवती के बस में नहीं होता. उन युवतियों के लिए रेडी टू वियर साड़ियां पहली पसंद बनी हुई है. यह एक रेडिमेड ड्रेस की तरह है, जिसे साड़ी की तरह डिजाइन किया जाता है. जिसे ड्रेप करके हुक लगाने होती है. इन साड़ियों का लुक इंडो वेस्टर्न होता है ,जो कि देखने काफी स्टाइलिश लगता है.
लाइट वेट में लहंगा स्कर्ट की डिमांड
इस साल नवरात्रों में लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइलिश ब्लाउज टॉप ट्रेंड में है. इस बार कॉलेज गोइंग गर्ल्स को लाइट वेट लहंगा पसंद आ रहा है. जिन्हें हैवी ज्वेलरी के साथ मैच कर पहन रही हैं. बुटीक ओनर निशा ने बताया कि ज्यादातर फेदर वर्क और प्रिंट्स वाले लहंगा स्कर्ट पसंद किए जा रहे हैं. लहरिया, जयपुरिया और ब्रोकेटेड लहंगे महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं.