Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
खेल


रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इसकी घोषणा की. संन्यास लेने से पहले, वह ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे हुए दिखाई दिए, जहां कोहली ने उन्हें गले भी लगाया. अश्विन हाल ही में एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

 

106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाये 

यह 38 वर्षीय स्पिनर भारत के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन देकर सात विकेट है, जबकि उनका औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 है. अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिनके खाते में 619 विकेट हैं. अश्विन का यह निर्णय आश्चर्यजनक है, क्योंकि वह भारतीय स्पिन आक्रमण के मुख्य स्तंभ रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया में अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करना सभी के लिए चौंकाने वाला है.

 

अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए 

अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. इसके बाद अनिल कुंबले का स्थान है, जिन्होंने 35 बार पारी में पांच विकेट लिये. कुल मिलाकर, सबसे अधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के पास है, जिन्होंने 67 बार यह उपलब्धि हासिल की. अश्विन इस मामले में शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

 

116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट लिये

अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों के साथ-साथ 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट हासिल किए हैं, जबकि वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 25 रन देकर चार विकेट और टी20 में आठ रन देकर चार विकेट रही है. उनकी वनडे इकोनॉमी 4.93 और टी20 में 6.90 रही है, लेकिन वह किसी भी प्रारूप में एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सके. टेस्ट क्रिकेट में, अश्विन ने 3503 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 25.75 है और सर्वोच्च स्कोर 124 रन है. उन्होंने टेस्ट में छह शतक और 14 अर्धशतक भी बनाए हैं. वनडे में, उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं. 

 

11 बार जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड 

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से की थी. इसके बाद, उन्होंने 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भी पदार्पण किया. उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में हुआ था. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह सम्मान 11 बार प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के साथ, वह मुरलीधरन के साथ बराबरी पर हैं.

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

193 रनों का लक्ष्य भारत को पड़ गया भारी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:56 PM

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक

15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.