क्राइमPosted at: मई 25, 2024 स्कॉलरशीप का झांसा दे कर 7 छात्राओं से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक बड़े ही घिनौना करतूत वाली खबर सामने आई है. जहां आवाज चेंज कर के लड़कियों को स्कॉलरशीप का झांसा देता था और उससे रेप की घटना को अंजाम देता था. इसमें मुख्य आरोपी के रुप में बृजेश प्रजापति को चिन्हित किया गया है जो पेशे से मजदूर है. राहुल प्रजापति संदीप प्रजापति लवकुश प्रजापति सहित इसके चार सहयोगी भी हैं. चारों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोप में शामिल एक छात्र कुछ समय पहले इसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान वाट्सएप्प ग्रुप से नंबर निकाल कर मैजिक एप्प के जरिए रंजना मैडम बनकर महिला छात्रों से बात करता था. आरोपी फिर कहते थे कि मैं अपना बेटा को कहीं भेज रही हूं वहां जाकर उसको अपना दस्तावेज दे देना. छात्राएं फोन मे बताए जगह पर जाती फिर उसे बाइक पर बैठा कर एक सुनसान जगह ले जाया जाता था और उनसे रेप किया जाता था. इस घटना को लेकर सीधी जिले के मझौली थाने में एक महिला का फोन आया, फिर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करना पड़ा, पुछताछ के बाद पता चला कि आरोपी 7 छात्राओं को अपनी शिकार बना चुका है. एक एक छात्राओं ने अलग अलग थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है.