Wednesday, Feb 19 2025 | Time 02:08 Hrs(IST)
क्राइम


हिंदपीढ़ी की दो बहनों के लापता होने के मामले का रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने किया खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी जान पहचान : SSP चंदन सिन्हा
हिंदपीढ़ी की दो बहनों के लापता होने के मामले का रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने किया खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हिंदपीढ़ी रहने वाली दो युवतियों के लापता होने के मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मामले में पांच अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर था. अनुसंधान में पाया गया कि युवतियां रेल के माध्यम से कर्नाटक गई. रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज निकलवाया गया. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों ने लड़कियों को बहकाया था. उन्होंने मामले में कर्नाटक पुलिस और RPF के सहयोग की भी सरहाना की. SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी कर्नाटक का है. सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की जान पहचान हुई थी. फिलहाल लड़कियों की काउंसिलिंग की जा रही है.  गिरफ्तार आरोपियों में मो० इस्माईल, जुनैद आलम, मजहर आलम उर्फ हड़बड, इमरान खान, कासिद फिरोज शामिल हैं. इस मामले में दोनों सगी बहनों को बरामद करने वाली SIT की टीम को सम्मानित कर पुरस्कार दिया जाएगा. 

 


बता दें कि को 11 जनवरी को हिन्दपीढ़ी की दो लड़कियों घर से आधार कार्ड सुधारने के लिये मंगल टावर कांटाटोली निकली थी. इसके बाद करीब 1:30 बजे लड़की के द्वारा अपने पिताजी को कॉल करके बतायी कि कुछ लोग उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाईल स्त्रीच ऑफ हो गया था. इस पर उसके परिवार वालों के द्वारा अपहरण की आर्षका जताते हुए हिन्दपीढ़ी थाना में कांड दर्ज कराया गया था.

 

इस घटना के बाद रांची एसएसपी के द्वारा रांची एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस पर टीम के द्वारा सभी बिन्दुओं पर जाँच किया जाने लगा, तब पता चला कि दोनों लड़कियों मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़का के साथ बूटी मोड, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितारपुर गयी और वहीं से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयी. इसके बाद पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा कर्नाटक के ए०डी०जी० एवं पुलिस अधीक्षक, कोप्पल से सहयोग का अनुरोध किया गया. उनके सक्रिय सहयोग से अपहृत दोनों लडकियों को बरामद किया एवं मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

 


 

 
अधिक खबरें
बेटे के अश्लील हरकत से परेशान मां बनी कातिल, हत्या कर शव के किए 5 टुकड़े, जानें पूरा मामला
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 4:39 PM

पूरी दुनिया में मां और बेटे के रिश्ते को बहुत पवित्र और प्यारा माना जाता है. एक बेटा अपनी मां से और मां अपने बेटे से निस्वार्थ भाव से प्यार करता है. दोनों अपनी जान से ज्यादा दूसरे को जान की फ़िक्र करते है. लेकिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. इस घटना के बारे में सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर उसके 5 टुकड़े कर दिए. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते है और बताते है कि इस मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की.

पूजा सिंघल को विभाग देने के मामले में आज होगी सुनवाई
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 8:52 AM

आज, (17 फरवरी )सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में सुनवाई होगी. इस सुनवाई में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में ईडी ने अपील की है कि पूजा सिंघल को कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए. इ

राजधानी में चोरों का आतंक, दो फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 12:59 PM

राजधानी में चोरों ने आतंक मचा रखा हैं. दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. राजधानी में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नहीं बल्कि कई चोरी के मामले सामने आते हैं. विशेषकर, बंद घरों में चोरी के वारदात ज्यादा हो रहे हैं. ऐसा ही रांची में एक बार फिर से चोरी की वारदात हुई हैं.

रांची के परीक्षा सेंटर में मोबाइल चोरों का आतंक, गोस्सनर कॉलेज परिसर से कई छात्रों का मोबाइल हुआ चोरी
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 7:52 PM

रांची के परीक्षा सेंटर में मोबाइल चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. रांची के गोस्सनर कॉलेज परिसर से परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का मोबाइल चोरी हो गया है. दर्जनों मोबाइल सहित समान की चोरी हुई है. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से चोरों ने मोबाइल उड़ा दी. छात्र गोस्सनर कॉलेज में 10वी और 12वी की परीक्षा देने पहुंच रहे है. पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक जारी है. चोर मोबाइल के साथ बाइक और स्कूटी पर भी हाथ साफ कर रहे है.

देवघर में सरेआम पुलिस जवान पर हुआ जानलेवा हमला, हथियार छिनने की भी की गई कोशिश
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 4:18 PM

झारखंड के देवघर के नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान पर क्लब ग्राउंड के पास जानलेवा हमला हुआ है. इस दौरान पुलिस जवान के साथ मारपीट की गई और उसके हथियार को छीनने का भी प्रयास किया गया. इस हमले में पुलिस जवान घायल हो गया है. फिलहाल उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.