शशि तिग्गा/न्यूज11भारत
रांची: झारखंड के युवा अभिनय के क्षेत्र में एक अलग मुकाम बना रहे हैं. राज्य के युवा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय कर अपनी पहचान रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं रांची की काजल सिंह मौर्य की जिनका नाम भी इस क्षेत्र में जुड़ने वाला है. काजल सोनी टीवी की चर्चित सीरियल अहिल्या बाई में अभिनय करती नजर आएंगी. इसमें वे मंजूला का किरदार निभा रहीं हैं. काजल ने बताया कि उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है तथा स्नातक इंगलिश ऑनर्स में, वीमेंस कॉलेज रांची से हुई है.
एवरेज लुकिंग गर्ल होने की वजह से कॉफीडेंस नहीं था एक्टर बनने का
काजल ने बताया कि वह क्लस 2 से ही खुद को टीवी पर देखना चाहती थी. लेकिन एवरेज लुकींग गर्ल होने की वजह से कॉफीडेंस नहीं था. आर्मी स्कूल में आने के बाद उनकी मुलाकात स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर मोहम्मद साबिर हुसैन से हुई. 10वीं के बाद से ही हमारे टीचर साबिर हुसैन के गाइडेंस में माम्डलींग करनी शुरू कर दी थी. उन्हीं की वजह से एक्टींग में करियर बनाने का कॉफीडेंस आया. जिसके बाद झारखंड रीजनल फिल्में तोर बिना में सेकेंड लीड रोल और महुआ में भी अच्छा रोल प्ले करने का मौका मिला.
दूरदर्शन के कई चर्चित सीरियल में आ चुकी हैं नजर
काजल दूरदर्शन के कई चर्चित सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वहीं एंड टीवी के सीरियल शादी के सियापे में भी काम किया है। इसके आलाव जी म्यूजिक के म्यूजिक एलब्म में भी काम करने का मौका मिला है. काजल कहती हैं कड़ी मेहनत कर अपने कैरेक्टर को जीवंत करने का प्रयास करूंगी। साथ ही सेट पर बड़े अभिनेताओं को देख काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
2018 से मुंबई में स्ट्रगल शुरू हुआ
काजल ने बताया कि मोहम्मद साबिर हुसैन के साथ लंबे समय तक काम करने के बाद मुझे मुंबई जाकर स्ट्रगल करने का कांफीडेंस आया. जिसके बाद मैं 2018 में मुंबई आई और ऑडीशन देना शुरू किया. जिसके बाद मुझे कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिला. फिलहाल टेलीविजन पर फोकस है, लेकिन हर स्ट्रगलींग एक्टर की तरह मेरा सपना भी फिल्मों में दिखने का है.
सफर आर्मी स्कूल से ग्लैमर वर्ल्ड तक
आर्मी स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर मोहम्मद साबिर हुसैन ने कहा कि काजल आर्मी स्कूल रांची की छात्रा रह चुकी है. मन में कुछ बनने की इच्छा और पढ़ाई में लगन के साथ आर्ट और डिजाइन की दुनिया में कदम रखा था.एक मिशन था कुछ करने का. उसके मिशन की पहचान की और प्रेरित किया. आज काजल का सफर दूरदर्शन से Sony Television तक महत्वपूर्ण सीरियल उससे अहिल्याबाई तक पहुंच पाई. उम्मीद करते हैं वह और आगे जाए और स्कूल तथा अपनी शहर और झारखंड का नाम रोशन करें.