न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के BIT ओपी क्षेत्र से पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गंजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 KG गांजा के साथ नापने की मशीन ओर अन्य कई समान जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार गुप्ता, लखीराम महतो और सूर्य मुंडा को गिरफ्तार किया गया है.
रांची सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी करते हुए BIT ओपी क्षेत्र के बुधिया बगान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. अपराधी रांची के तमाड़ इलाके से गांजा ला तस्करी कर किया करते थे. और खरीद-बिक्री का काम किया करता था गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.