न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज बुधवार (15 अप्रैल 2025) को राजधानी रांची में रिम्स शासी परिषद की 59वीं बैठक का आयोजन किया गया हैं. यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन में होगी, जिसमें 28 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, मेडेल और हेल्थ मैप के साथ करार की समीक्षा भी की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लगभग एक सौ चिकित्सकों की पदोन्नति पर सहमति देने और परिणामों के प्रकाशन पर निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि पिछले चार महीनों से पदोन्नति का यह मामला लटका हुआ है, जिससे चिकित्सकों में चिंता का माहौल है. सभी चयनित डॉक्टरों की सूची साक्षात्कार के बाद विभाग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को भेजी जा चुकी है. बैठक में एनेस्थीसिया विभाग में पीडीसीसी और पीडीएएफ कोर्स शुरू करने के साथ-साथ टेक्नीशियन के 80 पदों के सृजन पर भी निर्णय लिया जाएगा.