न्यूज11 भारत
रांची: राहुल राज का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना अवॉर्ड 2019-20 के लिए किया गया है. समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें यह 24 सितम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नवाजा जाएगा. देशभर से इस अवॉर्ड के लिए 30 स्वयंसेवको का चयन किया गया है. पूर्व में भी बीआईटी मेसरा के डॉ. ओम प्रकाश पांडेय, प्रशांत कुमार एवं रवि कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. बता दें कि राहुल राज NSS के स्वयंसेवक हैं.
बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना ने कहा कि ये संस्थान के लिए गर्व की बात है. बीते पांच वर्षों में एनएसएस बीआईटी मेसरा को चार राष्ट्रपति सम्मान मिला है. यह अवॉर्ड राहुल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा.
राहुल ने बताया कि यह उपलब्धि डॉ. ओ.पी. पांडेय और पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक कुमार के प्रेरणा की देन है. साथ ही एन.एस.एस. के रीजनल डायरेक्टर पियूष परांजपे एवं राज्य एन.एस.एस. पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने हमेशा प्रोत्साहित किया. उन्होंने यह बताया कि जबसे डॉ. ओ.पी. पांडेय ने बीआईटी मेसरा के एन.एस.एस. समन्वयक की जिम्मेदारी संभाली है, NSS ने गोद लिए हुए गांवों में कई नए काम किए हैं. जिसमे निशुल्क कोचिंग, सैनिटरी नैपकिन वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि शामिल हैं.