कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व जिला संयोजक कुमार संजय के सेक्टर 3/ए स्थित आवासीय कार्यालय में सोमवार को मंच पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विचार वर्ग में दो दिनों तक संगठन की क्रियाकलापों तथा गत वर्ष में किए गए कार्यों पर चर्चा हुई तथा प्रशिक्षण भी दिया गया. झारखंड प्रांत के विभिन्न जिलों से आए सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा हुई. कार्य विस्तार की दृष्टि से कार्यकर्ताओं के दायित्व में परिवर्तन एवं पदोन्नति की गई. प्रांतीय विचार वर्ग में कुमार संजय को पदोन्नति करते हुए, विभाग सह संयोजक का दायित्व दिया गया. जबकि प्रमोद कुमार सिन्हा को बोकारो जिला स्वदेशी जागरण मंच का जिला संयोजक घोषित किया गया. बैठक में कुमार संजय ने अपने कार्यभार को प्रमोद कुमार सिन्हा को हस्तांतरण कर दिया.
अब प्रमोद कुमार सिन्हा बोकारो जिला स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक का कार्य देखेंगे. साथ ही अजय कुमार सिंह को विभाग के सह संयोजक से पदोन्नति कर प्रांतीय समिति सदस्य का दायित्व सौंपा गया. इधर बेरोजगारी से जूझ रहे युवक- युवतियों को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा हुई. "स्वावलंबी भारत अभियान" के माध्यम से जनमानस में चेतना भरने को ले गांवों व छोटे शहरों में चलाये जा रहे बैठक तथा गोष्ठी की जानकारी ली. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. अजय कुमार चौधरी "दीपक" ने सभी पदाधिकारी को पुष्प कुछ दे देकर स्वागत किया. दिलीप कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में मुख्य रूप से जयशंकर प्रसाद, ददन सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, विनोद चौधरी, सुजीत कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, राकेश रंजन आदि उपस्थित थे.