रांची: झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रचने वाले तीनों आरोपी अभिषेक दुबे अमित और निवारण को रिमांड पर लेकर रांची पुलिस पूछताछ करेगी. इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. रांची पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है.पुलिस की कई टीम इस मामले में अलग-अलग जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- रेसलर रवि को मिली सेमीफाइनल में जीत, पदक हुआ पक्का
दिल्ली से जुड़े हैं तार
पुलिस को इस मामले में दिल्ली में भी अहम सुराग हाथ लगे हैं. केस के अनुसंधानकर्ता को आदेश दिया गया है कि इस मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच करें और कार्रवाई करें. रांची पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रांची में स्थित एक होटल में छापेमारी कर पकड़ा था. पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपियों ने सरकार गिराने की बात को स्वीकार किया है. इस मामले से जुडें सभी दस्तावेजों को एसीबी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है.
कांड में कई लोग हैं शामिल
पुलिस दावा कर रही है कि इस मामले में इन आरोपियों के अलावा कई अन्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस को कई आरोपियों का नाम मिला है जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उन आरोपियों का इस मामले में हाथ है या नहीं. सरकार गिराने की साजिश में जितने लोग भी शामिल थे पुलिस का दावा है कि उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.