अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः गढ़वा शहर के जय श्री होटल में देह व्यापार का गढ़वा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भंडाफोड़ किया है. गढ़वा जिला मुख्यालय शहर के पिपरकला स्थित होटल जय श्री से गढ़वा शहर थाना की पुलिस ने 5 युवती एवं होटल संचालक समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया. कल देर शाम से आज सुबह तक पूछताछ के बाद होटल संचालक समेत तीन लोगों को गढ़वा जेल भेजा गया.
लम्बे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी
वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में देह व्यापार का काला खेल चल रहा है. जिसको लेकर गढ़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर एवं महिला इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस की माने तो लम्बे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. यह बड़ी कार्रवाई गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में हुई है.
पुलिस की हो रही तारीफ
पुलिस की माने तो छापेमारी की टीम जब होटल जय श्री पहुंची तो होटल संचालक जय सोनी एवं पांच युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे. वहीं जेल भेजे गए लोगों में होटल संचालक जय सोनी, होटल के मैनेजर अछेवर सिंह कुशवाहा और कथित बिचौलिया अरविंद कुमार कुशवाहा को पुलिस इस देह व्यापार की घटना की मुख्य आरोपी मानते हुए जेल भेजा है. साथ गढ़वा पुलिस हर पहलू से इस घटना को गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है कि कैसे शहर के बीच इस तरह के घिनौना खेल किया जा रहा था. वहीं इस बड़ी कार्रवाई से गढ़वा शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस की तारीफ़ हो रही है.