न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग के डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीनों बांग्लादेशी को पुलिस ने दबोचा लिया हैं. एक महिला और एक पुरुष को पश्चिम बंगला पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया हैं. जबकि एक को हावड़ा दिल्ली ट्रेन में पकड़ा गया है. दिल्ली भागने के क्रम में तीसरी बांग्लादेशी पकड़ी गई.
बता दें कि रीना खान उर्फ़ फ़िना देवी गाजीपुर, ढाका निवासी की हैं 4 फरवरी 2022 को जामताड़ा जेल से हजारीबाग लाई गई थीं. निपाह अख़्तर ख़ुशी चाटग्राम की निवासी हैं. 28 सितंबर 2024 को होटवार, रांची जेल से ट्रांसफर की गई थीं. मोहम्मद नज़मूल हंग बागेरहाट के निवासी हैं. 1 मार्च 2025 को दुमका जेल से हजारीबाग लाया गया था.