न्यूज11 भारत
रांचीडेस्क: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 108 वें एपीसोड में झारखंड के एक स्कूल की चर्चा की. जिसके बाद से हीं गुमला जिला में स्थित इस स्कूल में हर्ष का माहौल है. मन की बात में पीएम ने गुमला जिला के सिसई प्रखंड के मंगलो गांव में संचालित कार्तिक उरांव आदिवासी कुड़ुख स्कूल का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा,"मैं आपको झारखंड के एक आदिवासी गांव के बारे में बताना चाहता हूं. इस गांव ने अपने बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए एक अनूठी पहल की है. इस स्कूल को शुरू करने वाले अरविंद उरांव कहते हैं कि आदिवासी बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दिक्कत आती थी, इसलिए उन्होंने गांव के बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाना शुरू कर दिया. अपनी भाषा में पढ़ाई करने से बच्चों के सीखने की गति तेज हो गई. ग्रामीणों ने भी इसमें सहयोग देना शुरू किया, जिसका परिणाम है कि आज इस स्कूल में 300 आदिवासी बच्चे पढ़ रहे हैं."
पीएम के जिक्र करने से बंधी है उम्मीद
इस स्कूल को एक आदिवासी युवक अरविंद उरांव ने ग्रामीणों के सहयोग से मंगलो गांव में नींव डाली थी. इसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी. इसके पीछे उद्देश्य था कि कुडुख भाषी बच्चों को उनकी भाषा संस्कृति से जोडे रखना.गांव के बच्चों को उनकी मूल भाषा में हीं पढ़ाया जाता है. जिससे बच्चों के लिए समझना और सीखना आसान हो जाता है. फिलहाल 300 के आसपास बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं. हालांकि इस स्कूल में बुनियादी शिक्षा का अभाव है. लेकिन पीएम से सराहना मिलने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उनके स्कूल के तरफ प्रशासन का ध्यान जाएगा और बुनियादी सुविधाओँ पर ध्यान दिया जा सकेगा.