अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत जाराडीह में सोमवार को भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने दर्जनों ग्रामीणों को बकाया बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया. इस अवसर पर देवीलाल महतो, सीताराम महतो, इंद्रनाथ महतो, धनेश्वर रविदास, महेश्वर रविदास, झुबर महतो, करमचंद महतो, सुकरी देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महमूद ने कहा कि भाकपा राजद जन अभियान द्वारा 1 फरवरी 2023 से शुरू किए गए आंदोलन के दबाव में राज्य सरकार को घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफी देने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने इसे जनता के आंदोलन की बड़ी सफलता करार दिया. इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने सहारा समूह से जुड़ी समस्याओं को उठाया और इस पर भी आंदोलन चलाने की मांग की. श्री महमूद ने महिलाओं की बातों का समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो ने भी आंदोलन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए इसे जनशक्ति का परिणाम बताया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र मुंडा, यूथ फेडरेशन के जिला सचिव अजीत कुमार महतो, गोविंद मांझी, महेश्वर रजवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.