नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर स्थित सभागार में बुधवार को 4:00 बजे शांति समिति की बैठक रखी गई, बैठक के अध्यक्षता कार्यपालक दंडाधिकारी आफताब आलम के द्वारा की गई. इस अवसर पर कार्यपालक दण्डाधिकारी ने सबो को मिलजुल कर बकरीद का पर्व मनाने की बात कही, उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे. वही इस दौरान थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बसिया प्रखंड के लोगों से अपील की ऐसा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करें जिससे किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, प्रशासन की सोशल मीडिया ग्रुप पर पैनी नजर रहेगी. इस बैठक में सर्कल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति, अभय चौधरी, मनोज साहू,सुशील कुमार होता, कलीम अंसारी, जगदम्बा साहू, दिलीप साहू, मुंतजिर खान, शेरशाह खान, कृष्णा कुशवाहा,विजय सिंह पिंटू,नवीन मिश्रा, सनातन टोप्पो, रुक्माण खान, समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.