Friday, May 2 2025 | Time 22:20 Hrs(IST)
  • शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव
  • झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का लिया जायजा
  • झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का लिया जायजा
  • दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी करने को लेकर एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी में दर्ज कराया मामला
  • रामगढ़ एसपी के आदेश पर गुम हुए मोबाईल को ढूंढा गया, 21 फोन बरामद, 15 मोबाईल के धारकों को सौंपा गया खोया फोन
  • रामगढ़ एसपी के आदेश पर गुम हुए मोबाईल को ढूंढा गया, 21 फोन बरामद, 15 मोबाईल के धारकों को सौंपा गया खोया फोन
  • BREAKING: चाईबासा के खैनी व्यवसायी के दो ठिकानों पर दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी
  • BREAKING: चाईबासा के खैनी व्यवसायी के दो ठिकानों पर दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी
  • गर्मियों में पेट की दिक्कतें बढ़ जाती हैं? इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा राहत
  • मधुबनी में दो पक्षों के बीच के झगड़े को सुलझाने आये पुलिसकर्मी से युवक ने थाने में की हाथापाई, गिरफ्तार
  • सगे बड़े भाई ने लकड़ी से पीट-पीट कर भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
  • सगे बड़े भाई ने लकड़ी से पीट-पीट कर भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
  • इनके साथ ही जीना-मरना युवती ने भागकर शादी के बाद जारी किया वीडियो, लगाई सुरक्षा की गुहार
  • मंडप के फेरे के बीच प्रेमिका आकर करने लगी हंगामा, बोली भुगतने को रहना तैयार
  • “STATUE OF STRENGTH” बनेगा झारखंड की नई पहचान, मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया स्थल निरीक्षण
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! Tatanagar-Hatia-Tatanagar Express समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें LIST

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! Tatanagar-Hatia-Tatanagar Express समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें LIST

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 जून को मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, 3 एक्सप्रेस ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी. वहीं, रेलवे 15 जून को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 08183 टाटानगर-पटना स्पेशल को दो घंटे देरी से यानी टाटानगर स्टेशन से दोपहर 01:20 बजे की जगह दोपहर 03:20 बजे पटना भेजेगा. 

 

चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. 

यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 24 से 30 जून तक किया जाएगा. इसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है. इसके साथ ही रेलवे 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाएगा और 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा. वहीं रेलवे ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को साढ़े तीन घंटे रिशेड्यूल कर चलाने की घोषणा की है. मालूम हो कि रद्द की गई ट्रेनें उसी दिन या अगले दिन चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है. 

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

आपको बताते चले, 15 जून 2024 को ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल, ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल का परिचालन, ट्रेन संख्या 08174/08173 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल ये सभी ट्रेनों का परिचालन कैंसिल रहेगा. 

 

इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

24 से 29 जून तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

25 से 30 जून तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

25 से 30 जून तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

25 से 30 जून तक इतवारी से चलने वाली ट्रेन संख्या 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

26 जून को संतरागाछी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

27 जून को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

 

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी

बता दें, 15 जून को ट्रेन संख्या 13301/13302 धारवाड़-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस अद्रा स्टेशन तक चलेगी. 15 जून को ट्रेन संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल पुरुलिया स्टेशन तक चलेगी. जबकि, रेक ट्रेन संख्या 08174 पैसेंजर स्पेशल के रूप में पुरुलिया और आसनसोल के बीच चलेगी. 

 

ये ट्रेनें भी Cancel 

सिकंदराबाद से 25 और 29 जून को चलने वाली ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

दरभंगा से 28 जून और 2 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

संतरागाछी से 29 जून को चलने वाली ट्रेन संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

पुणे से 1 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

बिलासपुर से 28 जून को चलने वाली ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

पुणे से 30 जून को चलने वाली ट्रेन संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

हावड़ा से 25 से 30 जून तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 27 जून से 02 जुलाई तक रद्द रहेगी. 

कुर्ला से चलने वाली ट्रेन संख्या 12101 कुर्ला-हावड़ा सुपर डीलक्स एक्सप्रेस 24, 25, 28 और 29 जून को रद्द रहेगी. 

हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12102 हावड़ा-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस 26 जून से 01 जुलाई तक रद्द रहेगी. 

 

यह ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटिंग और शॉर्ट ओरिजिनेटिंग करके चलेगी 

25 से 30 जून तक गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच अप और डाउन में रद्द रहेगी. 24 और 25 जून को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. 26 जून को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. 25 और 26 जून को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. 

 

ये ट्रेनें Altered routes से चलेंगी

24 से 29 जून तक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होते हुए मुंबई जाएगी. 

26 जून से 01 जुलाई तक मुंबई से चलने वाली ट्रेन संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी. 

26 जून और 27 जून को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए शालीमार जाएगी. 

28 जून और 29 जून को शालीमार से चलने वाली ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होते हुए पोरबंदर जाएगी. 24 जून और 28 जून को हटिया से रवाना होने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होते हुए पुणे जाएगी. 

26 जून और 30 जून को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हटिया जाएगी. 

 


 
अधिक खबरें
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का लिया जायजा
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:11 PM

अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन पर निरीक्षण से पूर्व सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के साथ वार्ता भी की. स्टेशन के वरीय अधिकारियों संग स्टेशन पर पेयजल, सफाई के साथ यात्रियों के बैठने की सुविधा का भी जायजा लिया गया. गर्मी के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो, इसपर चैंबर द्वारा हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर प्याउ लगवाने के लिए भी आश्वस्त किया गया.

रामगढ़ एसपी के आदेश पर गुम हुए मोबाईल को ढूंढा गया, 21 फोन बरामद, 15 मोबाईल के धारकों को सौंपा गया खोया फोन
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ जिला के जनता के द्वारा अपने मोबाईल गुम होने के संबंध में लगातार अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर मोबाईल बरामद करने हेतु अनुरोध किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा जनता की बातों को गंभीरता से लिया गया तथा पु०नि० रजत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा को रामगढ़ जिलान्तर्गत मोबाईल गुम होने से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन पर तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया. तकनीकी शाखा के पदाधिकारी / पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी थानों से मोबाईल गुम होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तकनीकी अनुसंधान किया गया. तकनीकी अनुसंधान करने पर कुल 21 मोबाईल को उपयोग में पाया गया.

BREAKING: चाईबासा के खैनी व्यवसायी के दो ठिकानों पर दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:51 PM

झारखंड खैनी के व्यवसाय चाईबासा निवासी नितिन प्रकाश के दो ठिकानों पर दोपहर करीब 3:00 से आयकर विभाग का छापा जारी है. खबर लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी किस वजह से की जा रही है.

“STATUE OF STRENGTH” बनेगा झारखंड की नई पहचान, मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया स्थल निरीक्षण
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:37 PM

आज नगर विकास एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार द्वारा राँची के बायोडायवर्सिटी पार्क एवं राँची-टाटा मार्ग स्थित नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में “STATUE OF STRENGTH” हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया.

टोन्टो थाना क्षेत्र में वनग्राम बामईबासा और गौबुरू के जंगली पहाड़ी से एक पुराने नक्सल डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त,भारी मात्रा में  विस्फोटक सामग्री बरामद
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:43 PM

पश्चिमी सिंहभूम से बड़ी खबर, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अष्धिन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.