न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में फिर से खुशी की लहर दौड़ रही है. नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर ओलंपिक में मेडल जीता. ये ऐसे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और सिल्वर मेडल जीता जबकि इस ओलंपिक के gold medalist पाकिस्तान के अरशद नदीम बनें.
8 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस फाइनल में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका. दूसरी बार फिर नीरज चोपड़ा ने मेडल हासिल किया, यह उनका बेस्ट सीजन था. नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलिट है जो गोल्ड और सिल्वर दोनों medalist हैं.
पाकिस्तान में भी एक नजर
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल कर लय अपने नाम. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. अरशद नदीम ने दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. अरशद ने बनाये हुए रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना रिकॉर्ड बना लिया है. बताते चले कि यह रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) ने 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर बनाया था.
बता दें कि 7 august 2021 को नीरज चोपड़ा ने tokyo olympic में 87.58 मीटर का कर उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, परन्तु इस बार वह स्वर्ण पदक को हासिल करने में चुक गए. वे एक थ्रो के बाद बाकी में टच में नहीं दिखे. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो किया जो अबतक का उनका सबसे बेस्ट रिकॉर्ड था. उन्होंने क्वालिफिकेशन में पहली बार में ही 89.34 मीटर के थ्रो कर, पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी, पर उनकी प्रयास के बावजूद किशोर जेना क्वालिफिकेशन से चूक गए थे.
भारत में अब तक कितने मेडल?
पेरिस ओलिंपिक में भारत ने 5 मेडल जीते हैं, इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है. मनु भाकर ने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल की थी. फिर दूसरा भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. तीसरा मेडल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने दिलाया था. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर हासिल की.