Sunday, Aug 3 2025 | Time 06:12 Hrs(IST)
खेल


Paris Olympic 2024: अरशद नदीम पेरिस में ओलंपिक चैंपियन बने, भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

Paris Olympic 2024: अरशद नदीम पेरिस में ओलंपिक चैंपियन बने, भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश में फिर से खुशी की लहर दौड़ रही है. नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर ओलंपिक में मेडल जीता. ये ऐसे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और सिल्वर मेडल जीता जबकि इस ओलंपिक के gold medalist पाकिस्तान के अरशद नदीम बनें.  

 

8 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस फाइनल में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका. दूसरी बार फिर नीरज चोपड़ा ने मेडल हासिल किया, यह उनका बेस्ट सीजन था. नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलिट है जो गोल्ड और सिल्वर दोनों medalist हैं. 

 

पाकिस्तान में भी एक नजर

 

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल कर लय अपने नाम. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. अरशद नदीम ने दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. अरशद ने बनाये हुए रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना रिकॉर्ड बना लिया है. बताते चले कि यह रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) ने 23 अगस्त 2008 को बीज‍िंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर बनाया था. 

बता दें कि 7 august 2021 को नीरज चोपड़ा ने tokyo olympic में 87.58 मीटर का कर उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, परन्तु इस बार वह स्वर्ण पदक को हासिल करने में चुक गए. वे एक थ्रो के बाद बाकी में टच में नहीं दिखे. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो किया जो अबतक का उनका सबसे बेस्ट रिकॉर्ड था. उन्होंने क्वालिफिकेशन में पहली बार में ही 89.34 मीटर के थ्रो कर, पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी, पर उनकी प्रयास के बावजूद किशोर जेना क्वाल‍िफ‍िकेशन से चूक गए थे.

 

भारत में अब तक कितने मेडल?

 

पेरिस ओलिंपिक में भारत ने 5 मेडल जीते हैं, इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है. मनु भाकर ने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल की थी. फिर दूसरा भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. तीसरा मेडल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने दिलाया था. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर हासिल की.


 
अधिक खबरें
खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, 13 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह जिम्मा
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:29 PM

भारतीय फुटबॉल को नया नेतृत्व मिल गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

WCL में भारत ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल मैच खेलने से किया इनकार, पहलगाम आतंकी हमले का विरोध
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 5:47 PM

इंगलैंड के बर्मिंघम में गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया है. भारत चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच गुरुवार को खेलना था. लेकिन उससे

IPL का जश्न मनाकर बुरे फंसे विराट कोहली! बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार ने कहा- RCB जिम्मेदार
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 4:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरू में जश्न मनाना अब भारी पड़ रहा है. भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें उसने RCB को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं, टीम को स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब

कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

193 रनों का लक्ष्य भारत को पड़ गया भारी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:56 PM

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक