राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: बेरमो के फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो मे बकाया मानदेय सहित अन्य मांगो को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल मे बैठे कर्मियों ने बताया कि हमलोगों का वेतन भुगतान पिछले कई महीनों से नहीं मिला है. जिसे लेकर हम सभी ने कई बार वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी, मगर इस पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. बोकारो जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थान में हड़ताल में जाने से पहले इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब है.मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आवेदन देने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के गेट पर सभी आउटसोर्सिंग हड़ताल पर बैठे हैं. उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के डॉ राहुल सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में काम करने वालों की संख्या में कमी हुई है जिससे परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है.