न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने आज सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव समेत ‘इंडिया’ ब्लॉक के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. रेड्डी के नामांकन पत्र पर विपक्ष के 80 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर किए है, जिसमें सोनिया गांधी का नाम भी शामिल हैं.
सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन
दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. उनके नॉमिनेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. राधाकृष्णन ने चार सेट में नामांकन पत्र जमा किया, जिसमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे. पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर किए थे.
अब दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन के बाद, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली हैं. सभी की निगाहें अब 21 अगस्त को होने वाले मतदान पर टिकी हैं.