अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: आईईएल कॉलोनी के लाल फ्लैट में गुरुवार सुबह सीढ़ी का छज्जा गिरने से 65 वर्षीय काशी नाथ शर्मा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, काशी नाथ शर्मा अपनी बेटी के क्वार्टर में गए थे. चाय पीने के बाद जब वे सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक ऊपर का छज्जा गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सवांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन, बाहर ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ महादेव महतो और सीओ आफताब आलम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि आवास बोर्ड ने पहले ही लाल फ्लैट के क्वार्टर को "रिजेक्ट" घोषित कर दिया है, उक्त क्वार्टर रहने योग्य नहीं हैं. गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा क्वार्टर खाली करने का नोटिस भी दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग वहां जबरन रह रहे हैं. इससे पहले भी इन क्वार्टरों में हादसे हो चुके हैं.